जनपद हापुड़ के पिलखुवा में चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी में निराश्रित गोवंशों की आफत आ गई है। सरकार और अधिकारी निराश्रित गोवंशों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के दावे कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
एलिवेटेड के नीचे हाईवे-9 किनारे दहपा पुलियां के पास गोशाला बनी है। जिसका संचालन नगर पालिका परिषद द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को देहपा पुलिया गोशाला में इस प्रचंड गर्मी में गोवंश धूप में हांफ्ते हुए खड़े नजर आए। वर्तमान में इस गौशाला में डेढ़ सौ से अधिक निराश्रित गोवंश हैं। गैस संरक्षण गृह में गोवंशों के लिए टीन सेट पड़े हैं। इनमें लगे पंखे शोपीस बने हैं। सरकार गौरक्षा और गौसेवा के कितने भी दावे कर ले, लेकिन उनके अधिकारी ही दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- ने बताया की गोशाला में क्षमता से अधिक गोवंश हैं। जिसके कारण कुछ परेशानी है। पालिका द्वारा बजरंगपुरी में 500 गोवंश के ठहराव क्षमता वाली गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है जिसके बाद गौशाला का निर्माण कराया जाएगा।