हापुड़ में निराश्रित पशुओं की निगरानी के लिए गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे सारी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इससे पशुओं के साथ गोवंशों के लिए चारा-भूसा, पानी के साथ उनका उपचार, साफ सफाई और संरक्षण संबधी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा सकेगी। सीडीओ अभिषेक कुमार सीसीटीवी कैमरों से गौशालों पर नजर रखेंगे।
गोशालाओं में हो रही हर गतिविधि अब सीसीटीवी कैमरों की निगाह में होंगी। शासन ने गोशालाओं में निराश्रित पशुओं की लाइव मॉनिटरिंग रखने और व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद सीडीओ अभिषेक कुमार द्वारा गढ़, धौलाना और हापुड़ ब्लॉक की गोशालाओं में निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। जिले की करीब 32 गोशालाओं में करीब चार हजार गोवंश मौजूद हैं।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि अधिकांश गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। शेष गोशालाओं में भी जल्द सीसीटीवी लगाए जाएंगे और अपने कार्यालय से ही गोशालाओं की निगरानी कर रहे हैं।