जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ विभाग लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रहा है। वही खादर क्षेत्र में होली और लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही हैं। क्षेत्र के जंगलों में शराब का अवैध धंधा चलाकर मौत का सामान बेचा जा रहा है। गन्ना कटने के बाद माफिया सक्रिय हो गए हैं। आये दिन बड़े स्तर पर शराब की तस्करी शुरू हो गई है।
इस बार होली का पर्व ओर लोकसभा चुनाव का जन संपर्क एक साथ है। दोनों ही समय पर कच्ची शराब और अवैध शराब की अच्छी बिक्री होती है। होली और चुनाव को लेकर गंगा किनारे बसे खादर में सैकड़ों कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां फिर शुरू हो गई हैं। गंगा खादर क्षेत्र अवैध और कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है। गन्ना सीजन में किसानों की तादाद जंगल में बढ़ जाने की वजह से शराब माफिया धंधा कम कर देते हैं। वहीं गन्ने की कटाई के बाद एक बार फिर सक्रियता बढ़ जाती है। वहीं होली और लोक सभा चुनाव में अच्छा पैसा कमाने की फिराक में लगे तस्करों ने अपनी भट्ठियां लगानी शुरू कर दी हैं।
सीओ आशुतोष शिवम- ने बताया की होली और लोकसभा चुनाव को लेकर विभाग द्वारा निरंतर छापा मार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। टीम द्वारा अब तक दस से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर सैकड़ों लीटर तैयार कच्ची शराब एवं लहन बरामद किया है।