जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र गांव निवासी युवती ने अपने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला ने अपने परिजनों से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांग की है।
गांव निवासी युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला ने बताया कि उसने पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक से कोर्ट मैरिज व आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। अब वह अपने पति के साथ खुश है।
लेकिन उसके परिजन व पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसकी शादी से नाखुश है। जिसके चलते वो उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे वह अधिक भयभीत है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।