हापुड़ में उमसभरी गर्मी में बिजली ने लोग को बेहाल कर दिया है। थोड़े-थोड़े अंतराल पर बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में बिजलीघरों पर वोल्टेज घटने से हर 15 मिनट में उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग झेलनी पड़ रही है। विद्युत उपकरण फुंक रहे हैं। जर्जर विद्युत लाइनों में ब्लॉस्ट से आपूर्ति बाधित हो रही है। रात में आर्यनगर और जवाहर गंज के लोगों ने भी बिजली संकट झेला।
मई में ही बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। बिजलीघरों को दस हजार या इससे कम वोल्टेज मिल रहे हैं। इसका असर विद्युत उपकरण, ट्रांसफार्मरों पर पड़ रहा है। लो वोल्टेज से करंट अधिक बन रहा है, जिस कारण मशीनों में फाल्ट आ रहे हैं। शुक्रवार को भीषण गर्मी में बिजलीघरों पर वोल्टेज दस हजार से कम हो गए, जिस कारण हर 15 मिनट में उपभोक्ताओं ने ट्रिपिंग झेली। लगातार बिजली के आने जाने से उपकरण भी काम नहीं कर पाए। बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे गढ़ रोड नगर पालिका में केबिल बॉक्स फट गया, इसके साथ ही तारों में भी फाल्ट हुआ। आर्यनगर और जवाहर गंज की आपूर्ति रात में कई घंटे तक ठप पड़ रही।
बिजली आपूर्ति की इस अव्यवस्था से लोगों में रोष व्याप्त है। प्रस्तावित शट डाउन पर रोक के आदेश हैं लेकिन, निगम के कर्मचारी अभी भी मोहल्लों में तारों की बदली को लेकर पूरे क्षेत्र की आपूर्ति बंद कर देते हैं। बिजलीघरों पर लगे ट्रांसफार्मरों की स्थिति अब भी बदतर है, दिल्ली रोड बिजलीघर का ट्रांसफार्मर पूरा लोड नहीं ले पा रहा है।
मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठीगेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, रफीकनगर, राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, मजीदपुरा, अलीनगर, कोटला मेवतियान, दिल्ली गेट, गद्दा पाड़ा, जगदीशपुरम, पीरबाउद्दीन, किशनपुरा, शंभुपुरा, आलोक, शांति विहार, दशमेशनगर, इंद्रानगर, कैलशन नगर, अशोक कॉलोनी, अलका कॉलोनी, गणेशपुरा, मधुबन कॉलोनी इंद्रानगर आदि इलाकों में अधिक ट्रिपिंग हुई।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की बिजली की मांग और तापमान अचानक बढ़ जाने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। उपभोक्ताओं को भरपूर आपूर्ति दिए जाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।