शहर को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए नोडल अधिकारी व कर्मचारियों को किया तैनात
जनपद हापुड़ के नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन एवं शहर को साफ-स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए 100 दिवसीय उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर अभियान चलाया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्ययान ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में छह टीम बनाई गई है। जबकि नगर पालिका पिलखुवा में पांच और गढ़मुक्तेश्वर में पांच टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक नोडल अधिकारी रहेगा। यह टीम प्रतिदिन अपने वार्ड का निरीक्षण करेंगी।
निरीक्षण के दौरान मिलने वाली खामी को तत्काल दूर किया जाएगा। इसके बाद वार्ड के स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। सुबह से शाम तक की रोजाना रिपोर्ट ली जाएगी। ताकि साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखा जा सकें।
एडीएम ने बताया कि 100 दिवसीय अभियान 16 बिंदुओं पर रहेगा। इसमें हरे व नीले रंग के कूड़ेदान को प्रमुख रूप से चिन्हित कर सुलभ स्थान पर रखा जाएगा। सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सूची बनाई जाएगी।
उन्हें ओडीएफ प्लस के मानकों के आधार पर सहीं कराया जाएगा। उनके अनुक्षरण व संचालक के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। इसकी प्लानिंग कर अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है।