स्वास्थ्य विभाग पीएचसी चलाने के लिए स्वर्ग आश्रम रोड पर किराए का भवन तलाश में जुटा विभाग, हजारों मरीजों को मिलेगा बेहतर उपचार
जनपद हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्वास्थ्य विभाग पीएचसी चलाने के लिए किराए का भवन तलाश रहा है। बुलंदशहर रोड पर पीएचसी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा ग्रामीण अंचल में भी उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की तैयारी है।
स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार को लेकर शासन से समय-समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं। हापुड़ नगर में एक सीएचसी, तीन पीएचसी के अलावा स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं।
बुलंदशहर रोड और स्वर्ग आश्रम रोड पर आबादी के लिहाज से पर्याप्त सरकारी अस्पताल नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भटकना पड़ता है। मरीजों को राहत दिलाने के लिए शासन से हापुड़ में दो अरबन पीएचसी चलाने की अनुमति शासन से मिली है।
इसमें एक पीएचसी बुलंदशहर रोड और दूसरी स्वर्ग आश्रम रोड पर प्रस्तावित है। बुलंदशहर रोड पर पीएचसी के लिए जगह मिल चुकी है, किराए के भवन पर वहां इस अस्पताल को चलाया जाएगा। लेकिन अभी तक स्वर्ग आश्रम रोड पर किराए का भवन स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल सका है।
इसकी तलाश जारी है, वहां भवन मिलती ही अस्पताल शुरू कराया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि स्वर्ग आश्रम रोड पर भवन की तलाश की जा रही है। आम जन इसमें सहयोग दें, ताकि अस्पताल शुरू किया जा सके।