हापुड़ जिले के लिए शासन की ओर से सभी विभागों को उनके कार्यों के लिए हर वित्तीय वर्ष में बजट जारी किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा निगम व अन्य सभी विभागों में इस बजट के लिए मारा मारी रहती है। लेकिन वर्ष के अंत तक आते आते काफी बजट बच जाता है, जिसे विभागों को सरेंडर करना पड़ता है।
शासन की ओर से विभिन्न विभागों को कार्यों के लिए एक अरब 28 करोड़ 73 लाख 93 हजार 814 रुपये का बजट जारी किया था। बजट के सापेक्ष कुल 92 करोड़ 67 लाख 47 हजार 687 रुपये ही विभाग खर्च कर पाए हैं। 36 करोड़ 6 लाख 46 हजार 127 रुपये की धनराशि बची है। अब शासन को बची रकम वापस लौटानी पड़ेगी। हालांकि मार्च के अंतिम दिनों में विभागों ने जल्दी जल्दी इस बजट को खर्च करने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद काफी बजट बाकी बच गया।