हापुड़ के असौड़ा में डेंगू के मरीज मिलने का शासन ने संज्ञान लिया है, साथ ही नान गांव को भी संवेदनशीलता की श्रेणी में रखते हुए लार्वा नष्ट करने के आदेश दिए। शुक्रवार को 40 से अधिक स्थानों पर लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया। इन गांवों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ हीलोगो को भी जागरूक किया।
जिला अस्पताल की एसएसएल लैब में एक ही दिन में पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। शासन ने लैब से अधिक डेंगू विस्तार वाले गांवों की सूचना मांगी। इस पर असौड़ा और नान गांव का नाम दिया गया।
शुक्रवार को सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी के निर्देश पर डीएमओ डॉ. सतेंद्र सिंह ने टीम के साथ गांवों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 40 से अधिक स्थानों पर लार्वा नष्ट कराया। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील गांवों में बड़े स्तर पर अभियान चलाकर लार्वा नष्ट करने के निर्देश दिए गए।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की शासन ने असौड़ा और नान में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में यहां लार्वा नष्ट करने का अभियान चलाया। लोगों को भी जागरूक किया गया। मंकी पॉक्स को लेकर गाइडलाइन मिली है।