हापुड़ जिले में डेंगू बेकाबू हो रहा है, जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस बार सात नए मरीजों के साथ ही पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 304 घरों का सर्वे किया। 93 स्थानों पर लार्वा नष्ट कराया गया।
डेंग के कहर को रोकने के लिए हर साल अभियान चलते हैं, लाखों का बजट भी खर्च किया जाता है। लेकिन बीमारी पर नियंत्रण लगता नहीं दिख रहा। अक्तूबर की शुरूआत है और डेंगू के मामले पिछले साल से अधिक हो गए हैं। प्रतिदिन डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं, अभी भी तापमान लार्वा के लिए अनुकूल है, ऐसे में इस बीमारी के और अधिक फैलने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को 72 संदिग्धों की जांच कराई। इन संदिग्धों में अधिकांश वही थे, जिनकी रेपिड किट में जांच डेंगू पॉजिटिव आया। एलाइजा जांच में सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है। जबकि पिछले साल 76 मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि हुई थी। डीएमओ डॉ.सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने 304 घरों की जांच की। जहां 256 कूलर, 529 गमले, 106 ड्रम, 91 टायर, 273 फ्रीज ट्रे, 724 अन्य पात्रों की जांच की। 93 पात्रों में लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों को भर्ती कराकर, उपचार कराया जा रहा है। किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। दवाओं से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। मंगलवार को सात मरीज मिले हैं।