हापुड़ में मौसम बदलने से अस्पतालों में डेंगू और बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में बृहस्पतिवार को 543 बुखार के मरीज पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की जांच में दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, जिनकी संख्या बढ़कर अब 11 पहुंच गई है।
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि बरसात के मौसम में वायरल संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। इन दिनों बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं, जो मरीज अपनी मर्जी से स्टोर से खरीदकर दवा खा रहे हैं या झोलाछापों के चक्कर में पड़ रहे हैं। उनमें बुखार घातक हो रहा है। प्लेटलेट्स गिरने के साथ ही लिवर पर सूजन आ रही है।
डीएमओ डॉ. सत्येंद्र ने बताया कि बृहस्पतिवार को जांच में डेंगू के दो मरीज मिले हैं, इनमें एक हापुड़ के चेतनपुरा और दूसरा डूहरी का रहने वाला है। इन मरीजों के घरों के आसपास बड़ी मात्रा में लार्वा मिला, जिसे अभियान चलाकर नष्ट कराया गया है। 15 संदिग्ध मरीजों के नमूने भी डेंगू की जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं।
ईएनटी डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में गले में खराश, कान में संक्रमण की समस्या बढ़ी है। ऐसे मरीजों की संख्या डेढ़ गुना तक हो गई है। बच्चों में इस तरह की समस्याएं अधिक आ रही हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों में वायरल बुखार का असर अधिक है। जिसके साथ डायरिया भी सेहत तोड़ रहा है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिले में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कर, उपचार की समुचित व्यवस्था है।