18 जनवरी को एचपीडीए में चलाया जाएगा ध्वस्तीकरण अभियान, पुलिस बल उपलब्ध कराने का किया अनुरोध
जनपद हापुड़ के पिलखुवा विकास क्षेत्र में 18 जनवरी को एचपीडीए ध्वस्तीकरण अभियान चलाएगा।
अभियान के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए एचपीडीए के सचिव प्रदीप कुमार ने डीएम और एसपी को प्रस्ताव कर पुलिस फोर्स की मांग की है।
पत्र में सचिव प्रदीप कुमार ने बताया है। कि प्राधिकरण 18 जनवरी को पिलखुवा विकास क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान चलाएगा। इसके चलते अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता होगी।
इससे प्रभावी रूप से शांतिपूर्वक अवैध निर्माण, कॉलोनियों और अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण व सीलिंग चलाया जाना संभव हो सके। उन्होंने अभियान के लिए मजिस्ट्रेट नामित और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है। इससे अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियों को सामना न करना पड़े।