खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़वाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग
जनपद हापुड़ सिंभावली की नहर कोठी पर बुधवार को भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। ऊर्जा निगम के उत्पीड़न, निराश्रित पशुओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। निराश्रित पशुओं को प्रशासन से पकड़वाने की मांग की है।
पंचायत में जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी व कर्मचारी विजीलैंस के छापे के नाम पर किसानों व उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। मामूली बिल होने पर किसानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जो किसानों पर अत्याचार है।
उन्होंने कहा कि जनपद की दोनों चीनी मिलें गन्ना भुगतान में पिछड़ी हुई हैं, जिसके चलते किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़वाने के लिए भी प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना मूल्य घोषित न करने की निंदा की गई। इस मौके पर कुंवर खुशनूद जूनियर, मुनव्वर, राजेश, मूलचंद यादव, अमित शर्मा, कुंवरपाल, इरफान खान, आमिल खान, देवेंद्र, सदाकत, जितेंद्र, नंदकिशोर समेत अन्य किसान मौजूद रहे।