हापुड़ में कोरोना काल के दौरान बंद हुआ पुशपुल व मेरठ-खुर्जा पैसेंजर ट्रेन का संचालन चार वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी बहाल नहीं हो सका है। सर्दी शुरू होते ही कोहरा पड़ने लगता है। अब कोहरे के कारण बरेली-दिल्ली पैसेंजर व गाजियाबाद- मुरादाबाद मेमू ट्रेन का संचालन तीन माह के लिए निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
दैनिक यात्री वेदप्रकाश सिंघल का कहना है कि अभी मौसम साफ है, लेकिन कोहरे के नाम पर मुरादाबाद- गाजियाबाद और बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी हो रही है।
यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल के समय बंद हुआ ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए। इसके साथ रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवि, सप्तक्रांति, सुहैलदेव एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव दिया जाए। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि एक जनवरी 2025 से रेलवे की नई समय सारिणी लागू होगी।