जनपद हापुड़ के पिलखुवा पश्चिमी उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम से पिलखुवा-धौलाना मार्ग पर रोडवेज एवं निजी बसें संचालित कराने की मांग की है।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय बंसल अकेला ने बताया कि पिलखुवा से धौलाना की करीब 15 किलोमीटर की दूरी है। इस मार्ग पर दो दर्जन से अधिक गांव हैं। रोजाना हजारों लोग पिलखुवा एवं धौलाना सामान की खरीदारी करने आते है। साथ ही आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और महिलाए भी आते-जाते हैं।
जिसके चलते एसडीएम से पिलखुवा-धौलाना मार्ग पर रोडवेज एवं निजी बसें चलाने की मांग उठाई है। एसडीएम लवी त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र ही परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रिय प्रबंधक (एआरएम) के वार्ता कर बसों का संचालन कराया जाएगा।