जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी में आबादी के बीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमे विद्युत लाइन शिफ्ट कराने की मांग की है।
ग्राम निवासी हरकेश ने बताया कि गांव में पुरानी ईदगाह के पास उनके साथ ही अन्य कई ग्रामीणों ने मकान बनाने के लिए जमीन ली हुई है। जो वर्तमान में खाली पड़ी हुई है। उन प्लाटों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। जिसके कारण वह अपने मकानों का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं।
क्योंकि हाईटेंशन लाइन के नीचे मकान निर्माण कराने से हर समय हादसे का डर बना रहेगा। कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने आबादी के बीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने एसडीएम से जल्द से जल्द एचटी लाइन दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कमलेश व अन्य ग्रामीण शामिल रहे।एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।