हापुड़। गर्मी को देखते हुए शहर से वातानुकूलित रोडवेज बस चलाने की मांग की गई है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भी भेजा है।
गजराज सिंह ने कहा कि हापुड़ मुख्यालय से नोएडा एनएच-09 तक हजारों की तादाद में प्रतिदिन दैनिक यात्रियों का आना-जाना रहता है। हापुड़ डिपो इस रूट पर राजस्व प्राप्त करने में ज्यादातर प्रथम रहता है, लेकिन अब गर्मी भी आ चुकी है।
गर्मी होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। समय से मंजिल तक पहुंचना उनके लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में वातानुकूलित बस की मांग पूरी होने से सभी वर्ग को सहूलियत होगी। जिसके चलते आम जनमानस की परेशानी के दृष्टिगत वातानुकूलित बस चलाई जाएं, जिससे यात्रियों की परेशानी का समाधान हो सके।