जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहर से सटे गांव दतैड़ी स्थित जाहरवीर मेला स्थल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटवाने के लिए सोमवार को जाहरबीर मेला समिति के पदाधिकारियों ने एसडीओ भूपेंद्र कुमार को शिकायती पत्र दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मेला स्थल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन लोगों के जानमाल के लिए खतरा बनी हैं। एसडीओ ने एस्टीमेट जमा करने पर लाइन को शिफ्ट करने का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।
जाहरवीर मेला समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीण सोमवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे। संस्थापक रामभूल सिंह ने बताया कि कई साल से गांव में जाहरवीर बाबा के पांच दिवसीय मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। इस बार सितंबर माह में मेले का आयोजन होना है। मेला स्थल के ऊपर से हाईटेंशन बिजली के तार गुजर रहे हैं, तार और खंभे जर्जर स्थिति में, जो कभी भी एक बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। मेला के दौरान तार टूटकर गिरने से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
उन्होंने एसडीओ से जल्द विद्युत लाइन को दूसरी जगर शिफ्ट कराने की मांग। एसडीओ ने एस्टीमेट जमा करने पर लाइन को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। एसडीओ से मिलने वालों में विभीषण सिंह, हरिओम चौहान, महेश कुमार, रामभूल सिंह समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि लाइन शिफ्ट करने के लिए जल्द एस्टीमेट बनाकर दें दिया जाएगा, उसे जमा करने के उपरांत लाइन को शिफ्ट करा दिया जाएगा। इसके लिए परतापुर जेई को आदेश दें दिए गए हैं।