जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगानगरी ब्रजघाट के विकास के लिए अलग नगर पंचायत बनाने की मांग काफी समय से उठ रही है। ब्रजघाट गंगानगरी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग उठाते हुए एक बार फिर सभासदों ने पालिका चेयरमैन को पत्र सौंपा।
पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी को दिए गए पत्र में वार्ड 21 के सभासद अरुण गौड़ ने कहा कि ब्रजघाट गंगानगरी का तीर्थ और पर्यटन स्थली के रूप में समुचित विकास शासन की प्राथमिकता में है, उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए ब्रजघाट का अलग से नगर पंचायत बनाया जाना बेहद जरूरी है।