जनपद हापुड़ में बार एसोसिएशन हापुड़ के पूर्व सचिव भोपाल सिंह शिशौदिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में भोपाल सिंह शिशौदिया ने कहा है कि वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मामले का निस्तारण सुरुचिपूर्ण व अत्यधिक शीघ्र कराते हैं। क्योंकि उस स्तर तक आते-आते उनका अनुभव इतना बढ़ जाता है कि उनके द्वारा पत्रावलियां बहुत जल्दी निस्तारित की जाती है। लेकिन इस स्थिति में न्यायिक अधिकारी के होने पर उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाता है। जिस कारण उनके अनुभव का लाभ आमजन को अधिक दिन तक नहीं मिलता है।
इसलिए बार एसोसिएशन हापुड़ के पूर्व सचिव ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखाकर न्यायिक अधिकारियों के सेवानिवृत्त आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 65 की जाए।