जनपद हापुड़ में मुरादाबाद स्थित मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय में शुक्रवार को मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति का आयोजन किया गया। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने मुरादाबाद मुख्यालय पर बैठक में समस्या रखी।
जनपद से प्रतिदिन सैकड़ों भक्त मथुरा वृंदावन परिक्रमा व दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन वृंदावन तक जाने वाली कोई भी ट्रेन का ठहराव हापुड़ में ना होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों ने हापुड़ से वृंदावन तक ट्रेन चलाने की मांग की है।
समिति के सदस्य ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से वृंदावन तक ट्रेन का संचालन और अन्य ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की। समिति के सदस्य अनिल जैन ने कहा कि पिछले काफी समय से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति व श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठ रही है।
अगर दोनों ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया जाए तो हजारों लोगों को दिल्ली, गाजियाबाद जाने के लिए राहत मिलेगी। इसके साथ ही वृंदावन को भी काफी संख्या में लोग जाते हैं, अगर हापुड़ रेलवे स्टेशन से वृंदावन के लिए ट्रेन का संचालन शुरू हो जाए तो लोगों को राहत मिलेगी और रेलवे की आय में भी इजाफा होगा।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार से बनारस के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हापुड़ होते हुए कराया जाए और कोरोना काल से बंद टिकट में सीनियर सिटीजन को छूट दोबारा से शुरू की जाए।