हापुड़ में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति ने सरकार से अति पिछड़े वर्ग को 11 प्रतिशत आरक्षण नीति लागू कराने की मांग उठाई है। इस संबंध में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजा है।
समिति के राष्ट्रीय सचिव नंद किशोर सैनी ने पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के आधार पर अति पिछड़े वर्ग को 11 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश सरकार से की है। लेकिन आज तक रिपोर्ट लागू नहीं हो सकी है। ओबीसी में अति पिछड़े वर्ग को आरक्षण का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है, जल्द से जल्द सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाना चाहिए।