जनपद हापुड़ में कुत्तों और बंदरों का आतंक है। लोग नगर पालिका से कुत्तों और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठा रहे हैं।
शहर में कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्ते झुंड के साथ लोगों पर हमला कर रहे हैं वहीं बंदर भी लोगों को काटकर जख्मी कर रहे हैं। रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए रोजाना गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में पहुंच रहे हैं।
यहां रोजाना 50 से 60 के बीच रेबीज के इंजेक्शन लग रहे हैं। एक साल में दस हजार से अधिक रेबीज के इंजेक्शन लगते हैं। अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन की कमी नहीं है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है।
अपर जिलाधिकारी-श्रद्धा शांडिल्ययान ने बताया कि बंदरों को पकड़वाने के लिए जल्द ही नगर पालिका द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए भी टैंडर जारी किया जाएगा।