हापुड़ में ऑटो चालकों ने बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपा। ऑटो चालक अपने वाहनों को दिल्ली रोड स्थित पुराने प्राइवेट बस अड्डे से संचालित करते हैं और यहीं पर ही इन्हें रोक दिया जाता है। जिसका फायदा ई-रिक्शा चालक उठा रहे हैं, ई-रिक्शा चालकों पर किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है। ऑटो चालकों ने निजी बस अड्डे पर ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
ऑटो चालक मोहित ने बताया कि हापुड़ से पिलखुवा के लिए ऑटो चालक अपने वाहनों को दिल्ली रोड स्थित पुराने प्राइवेट बस अड्डे से संचालित करते हैं। यहीं पर ही इन्हें रोक दिया जाता है। आगे मेरठ रोड तिराहे तक जाने की इजाजत नहीं दी जाती है। इसका लाभ ई-रिक्शा चालक उठा रहे हैं, जो यात्रियों को हापुड़ के मेरठ रोड तिराहे से बैठाकर पिलखुवा और वहां से वापस मेरठ रोड तिराहे तक छोड़ रहे हैं।
सैकड़ों ऑटो चालकों के सामने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी आ रही है। इसलिए ई- रिक्शा को भी पुराने बस अड्डे पर ही रोका जाए। ऑटो चालकों ने निजी बस अड्डे पर ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में नकुल कुमार, योगेंद्र कुमार, रोहित कुमार, सैफुद्दीन, अनिल कुमार, विशाल, नीरज, वकील, हरिओम राघव, रामप्रताप, अरुण, सोनू आदि मौजूद रहे।