हापुड़। मेरठ से लखनऊ के बीच सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेने लगेंगी। 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग की है।
सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन में ठहराव के लिए पत्र लिखा है। अभी तक यात्रियों के लिए लखनऊ जाने के लिए सुबह के समय राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन का सहारा मिलता था। लेकिन रेलवे ने इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा की है। सांसद ने कहा कि इस संबंध में वह रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे। जिससे यात्रियों को राहत मिल सकें।