हापुड़ में मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की फिर से मांग उठी है। स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव मिलने से सैकड़ों रेलयात्रियों को राहत मिलेगी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मेरठ से लखनऊ के बीच हो रहा है। लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को ठहराव नहीं मिला है, ट्रेन के संचालन की शुरुआत से ही ठहराव की मांग उठ रही है। ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण इसका संचालन वाराणसी तक कराने की तैयारी है।
रेलमंत्री को लिखे पत्र में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि व्यापारी, उद्यमी व अन्य रेलयात्री हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग उठा रहे हैं। ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए और ट्रेन का संचालन अयोध्या के रास्ते वाराणसी तक कराया जाए।
एक जनवरी 2025 से रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो रही है, इसमें ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। हापुड़ में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होने से जिले के लोगों को बहुत फायदा होगा। जिले के बहुत सारे लोग रोजाना लखनऊ जाते हैं। ऐसे में उन लोगों को बहुत फायदा होगा। इससे लखनऊ के साथ ही अयोध्या और बनारस जाने वाले रेलयात्रियों को राहत मिल सकेगी।