जनपद हापुड़ में पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के तत्वावधान में निकाली जा रही पेंशन रथयात्रा मंगलवार दोपहर हापुड़ पहुंची। जहां केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से पेंशन रथयात्रा का स्वागत कर एनपीएस का विरोध जताया।
पेंशन रथयात्रा निजामपुर बाईपास से होते हुए अच्छेजा, दिल्ली रोड, मेरठ तिराहा होते हुए मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाऊस पहुंची। रथयात्रा के दौरान केंद्रीय व राज्यकर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में बाइकों और रथ पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय मंत्री शिववरन सिंह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कराना है। इस मांग को लेकर प्रदेशभर में पेंशन रथयात्रा निकाली जा रही है। पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है, संगठन सरकार से अपना हक लेकर रहेंगें।
रथ यात्रा के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है और सरकार पर यह दवाब बनाया जा रहा है कि उनकी पुरानी पेंशन जिस तरीके से दी जाती थी, वह उसी तरह से लागू की जाए। नई पेंशन व्यवस्था में संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी एक मात्र उद्देश्य हे पुरानी पेंशन को बहाल हो जो कर्मचारी की बुढ़ापे की लाठी है।
इसके बाद पेंशन रथयात्रा मेरठ के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर धर्मेंद्र जाखड़, राजेश अग्रवाल, नरेंद्र पाल सिंह, योगेश त्यागी, भारत भूषण, शशि शर्मा, गिरीश चंद शर्मा, प्रमोद पूनिया, वीरेंद्र, करन सिंह आदि मौजूद रहे।