हापुड़। दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार के ब्लॉक-ए में पार्क नंबर-एक में लाइट और साफ-सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोग एचपीडीए पहुंचे। जहां लोगों ने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई है। लाइट ना लगी होने के कारण वाहन से टक्कर आदि होने का खतरा भी बना रहता है। जिसको लेकर प्राधिकरण के प्रभारी सचिव और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा।
स्थानीय निवासी अजय दीवान ने बताया कि ब्लॉक एक में बने पार्क में अंधेरा होने के कारण आए दिन सांप, कीड़े, मच्छर आदि रहते हैं। यह कई बार लोगों को अपना शिकार भी बना चुके हैं। इससे भविष्य में कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। स्थानीय लोग पार्क में हाइमास्ट लाइट लगाने की मांग कई बार कर चुके हैं।
यहां तक कि पार्क की साफ-सफाई भी बेहतर तरीके से होनी चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को पार्क की सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी के कारण सड़क पर टहलना पड़ता है।
हालांकि कई बार महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे घर के बाहर टक्कर लगकर घायल भी चुके हैं। साथ ही प्राधिकरण के प्रभारी सचिव और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा। दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार के ब्लॉक-ए में पार्क नंबर-एक में लाइट लगाने से लोगो को राहत मिलेंगी। इस दौरान पंकज ढाका, विनीता त्यागी, कोमल, आंचल, अर्चना, अनीता, कविता सिंह, गीता, सुशील सैनी आदि मौजूद रहे।