जनपद हापुड़ में रोडवेज डिपो बसों की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। लेकिन अभी तक भी नई बसें नहीं मिली है। जबकि कुछ समय बाद आठ बसें अपनी समय सीमा को पार कर कबाड़ हो जाएंगी। इसके चलते यात्रियों को सफर करने के लिए परेशानी झेलनी पड़ेगा।
हापुड़ रोडवेज डिपो में 101 बसें हैं, जिनमें से दो बस अपनी समय सीमा को पार कर नीलाम होने के लिए खड़ी हो गई है। वहीं दो सप्ताह पूर्व दो राजधानी बसों को डिपो में शामिल होने के बाद 99 बसों का संचालन अन्य विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है।
इनमें से छह बसें एक अप्रैल के बाद बसें अपनी समय सीमा को पार कर कबाड़ होने वाली है। एक अप्रैल के बाद इन बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा, और नीलाम कराया जाएगा।
इनमें से एक बस मोदीनगर रूट, चार बरेली रूट व एक बस का संचालन किठौर रूट पर किया जाता है। यात्रियों की सख्या सैकड़ों की तादात में है। इन बसों के संचालन बंद होने से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार- ने कहा कि दो बसें पहले की अपनी समय सीमा उम्र पूरी कर चुकी है, जिनको वर्कशॉप में खड़ा कर दिया गया है। आने वाले दिनों में भी छह बसों को अपनी समय सीमा पूरी करने पर उनका संचालन बंद करा दिया जाएगा।
यत्रियों को दिकत न हो इसके लिए शासन से 20 नई बसों के लिए मांग की है, बसों के मिलने के बाद यात्रियों को दिकत नहीं होगी। जिससे यात्रियों की परेशानी खत्म हो जाएगी।