बिजली उपभोक्ताओं को बुधवार को कुछ घंटों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली रोड स्थित बिजलीघर की क्षमता वृद्धि के चलते आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपखंड अधिकारी द्वितीय देवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजलीघर पर नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, जिसके चलते फीडर नंबर तीन से जुड़े इलाके प्रभावित रहेंगे।
बिजली आपूर्ति से प्रभावित होने वाले प्रमुख मोहल्ले इस प्रकार हैं —
सराय बसारत अली, कोठी गेट, माता मोहल्ला, छज्जुपुरा, महेशपुरी, खाई, गोपीपुरा, रियाजपुरा, लक्ष्मणगढ़ी, जैन लोक, धुनो का चौक, कोतवाली, बाजार बजाजा और नूरबफान गंज आदि।
बिजली विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि कार्य पूरा होते ही आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।