हापुड़। एनएचएआई द्वारा 1 अक्टूबर से छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल करो में वृद्धि कर दी गई है। जिसकी नई रेट लिस्ट एनएचएआई द्वारा जारी कर दी गई है। जिसको लेकर सफर करने वाले वाहन चालकों पर इसका असर पड़ने वाला है।
एक अप्रेल 2022 से पहले के टोल कर में कार, जीप, वैन, हल्के वाहन के एक साइड 130,आवागमन 195,और महिना पास 4340रुपये। हल्के कर्मिशियल वाहन,मिनी बस 210, 315, 7010 रुपये। बस ,ट्रक 440,660,14685, हैवी कंस्ट्रकशन मशीनरी, मल्टी एक्सल व्हीकल, 690, 1035, 23030,ओवर साइज्ड व्हीकल 840,1260,28035 रुपये है।
वर्तमान में टोल प्रबंधक के मुताबिक कार, जीप, वैन, हल्के वाहन के एक साइड 140,आवागमन 210,और महिना पास 4715रुपये। हल्के कर्मिशियल वाहन, मिनी बस 230, 345, 7615 रुपये। बस ,ट्रक 480,720,15955, हैवी कंस्ट्रकशन मशीनरी, मल्टी एक्सल व्हीकल, 750, 1125, 25020, ओवर साइज्ड व्हीकल 915, 1370, 30460 बढ़ाया गया है।
एक अक्टूबर से एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक कार, जीप, वैन, हल्के वाहन के एक साइड 155,आवागमन 235,और महिना पास 5195 रुपये। हल्के कर्मिशियल वाहन, मिनी बस 250, 375, 8390 रुपये।
बस ,ट्रक 575, 790, 17575, हैवी कंस्ट्रकशन मशीनरी, मल्टी एक्सल व्हीकल 825,1240,27560,ओवर साइज्ड व्हीकल 1005, 1510, 3355 बढ़ाया गया है।
पीडी एनएचएआई अरविन्द कुमार का कहना है कि सिफ छिजारसी टोल प्लाजा पर लगभग दस प्रतिशत तक टोल कर में वृद्धि की गई है। दरअसल रेलवे कॉरीडोर का ब्रिज पूर्ण होने की वजह टोल कर में वृद्धि की गई है।