जनपद हापुड़ के पिलखुवा में किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने और जमीन की फर्द में नाम दर्ज कराने की मांग को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुलंदशहर में मिलेगा।
महाराणा संग्राम सिंह किसान कल्याण समिति के महासचिव युधिष्ठर सिंह सिसोदिया ने बताया कि समिति लंबे समय से किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और जमीन की फर्ज में नाम दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही है। 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए किसान बुलंदशहर जाएंगे।
प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद पूर्व जनरल वीके सिंह से समय लेने का आग्रह किया है। सांसद ने मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि अभी तक किसानों को मुलाकात का समय नहीं मिला है। उधर न्यायालय में पेश न होने पर किसानों के गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ कुर्की के आदेश किए गए हैं। मामले में पुलिस कई किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।