हापुड़ में ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। होली स्पेशल ट्रेन 15 घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से आई। जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरभंगा से दिल्ली जंक्शन जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 15 घंटे, कटिहार से अमृतसर को जा रही होली स्पेशल ट्रेन 12 घंटे देरी से आई।
सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस आठ घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस छह घंटे, निरस्त होने के बाद शुक्रवार को पटरी पर लौटी मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन चार घंटे 20 मिनट देरी से आई।
प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ की तरफ जा रही अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आई।