हापुड़ में मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनों का संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी छह से अधिक ट्रेनें हापुड़ स्टेशन पर देरी से पहुंची। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई।
मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार जारी है। ट्रेनों का संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को बापूधाम से आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 1.28 घंटे, कोटद्वारा से दिल्ली जाने वाले सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 23 मिनट, जैसेलमेर से रामनगर जाने वाली कॉर्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस 22 मिनट देरी से पहुंची।
इसके अलावा जैसलमेर से काठोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 23 मिनट टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 26 मिनट देरी से पहुंची।
इसके अलावा महाकुंभ स्पेशल 2.51 घंटे, फाफा मऊ से दिल्ली जाने वाली पलवल गाजियाबाद विशेष 2.52 घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 2.20 घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 44 मिनट, लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 36 मिनट देरी स पहुंची। ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा। जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।