जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी महिला रेखा देवी ने अपने ही भतीजों और उनके रिश्तेदार पर पति की बीमारी का उपचार कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर खेती की भूमि और मकान का बैनामा कराने का आरोप लगाया है।
भतीजों और उनके रिश्तेदारों ने बीमारी का उपचार कराने के दौरान फायदा उठाया। धोखाधड़ी से भूमि मालिक की जमीन और मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर बैनामा अपने नाम करा लिया।
रेखा देवी ने बताया कि उनके पति विनोद कैंसर से पीड़ित थे, जिनका उपचार के लिए भतीजों के साथ कई बार उन्हें आरोपियों के साथ दिल्ली भेजा, लेकिन उपचार के बावजूद भी उनके पति की मौत हो गई। पीड़िता का आरोप है कि पति की मौत के बाद उन्हें जानकारी हुई कि उसके पति की खेती की जमीन और मकान को आरोपियों ने दवाई दिलाने ले जाने के दौरान धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर अपने नाम करा ली। पीड़िता का कहना है कि न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को संबंधित मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने के आदेश दिए है।