हापुड़ में महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ होगा। ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हापुड़ के स्टेशन पर दो ओर कुंभ स्पेशल ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। 11 से 15 फरवरी तक रोजाना स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।
इनमें नई दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04022 और 04024 शाम 5 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद मुरादाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। नई दिल्ली से फाफामऊ जंक्शन के लिए 11 से 15 फरवरी तक दोनों कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।
वहीं वापसी में 04021 और 04023 सुबह 11:30 बजे फाफामऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी और रात्रि 11:28 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। फाफामऊ से 11 से 16 फरवरी तक दोनों ट्रेनों का संचालन होगा। ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को विशेष लाभ होगा।