जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गांव चांदनेर निवासी गजय सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर डीलर पर राशन वितरण न करने व अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। वहीं विरोध करने पर अभद्रता करते हुए कार्ड निरस्त कराने भी धमकी देता है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी गजय सिंह ने बताया कि उनके गांव का राशन डीलर दबंगई करता है। राशन डीलर कार्ड धारकों को कम राशन देता है। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। अब राशन डीलर अपनी मनमर्जी करते हुए राशन वितरण में अनियमितता बरत रहा है। वहीं विरोध करने पर अभद्रता करते हुए कार्ड निरस्त कराने भी धमकी देता है। डीएम प्रेरणा शर्मा ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।