जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी मिंटू ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है की गांव पसवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान रंजिशन के चलते आरोपियों ने लोहे के पंच, धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में उनकी रिश्तेदारी है। 14 दिसंबर को वह परिवार के लोगों के साथ गांव पसवाड़ा में भात देने के लिए गए थे। जिसके बाद घुड़चढ़ी होने लगी।
पीड़ित का कहना है कि घुड़चढ़ी के दौरान होली चौक पर पसवाड़ा निवासी अनुज, आकाश, हितैष, विपिन, जतिन, शिवा ने रंजिशन उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने लोहे के पंच, धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
आरोपियों के हमले में वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। जहां काफी समय तक उनका उपचार चला। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्यवाही की मांग की है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया जानलेवा हमला, मारपीट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।