जनपद हापुड़ के सिंभावली में उधार दी गई रकम वापस मांगने पर पड़ोसी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गांव भोवापुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा सचिन 26 अक्तूबर की रात को खाना खाने के बाद घूमने के लिए घर से बाहर गया था, जो घंटों बाद भी वापस नहीं लौटा। काफी देर तक इंतजार करने के बाद वह और उसके परिजन सो गए।
पीड़ित का कहना है कि उसके छोटे भाई का बेटा आकाश 27 अक्तूबर की सुबह किसी काम से घर की छत पर पहुंचा, तो वहीं सचिन लहूलुहान और बेहोशी की हालत में पड़ा दिखाई दिया। जिसे तुरंत ही सिखैड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि अमित, आकाश और सरजीत के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट और षडयंत्र रचने की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।