जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव भरना में खेत में रास्ता मिलाने का विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ीत की पिटाई कर हमला किया। पीड़ीत ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर है।
गांव भरना निवासी मोहित शर्मा ने थाने में तहरीर दी है। जिसका कहना है कि उसके खेत के बराबर में करीब नौ फुट चौड़ा कच्चा रास्ता है। जिसके दूसरी तरफ गांव के ही रहने वाले दूसरे किसान के खेत हैं।
बृहस्पतिवार की सुबह वह अपने खेतों पर गन्ने की बुवाई करा रहा था। इसी दौरान खेत पडोसी ने कच्चे रास्ते को काटकर अपने खेतों में मिलाते हुए गन्ने की बुवाई करना शुरू कर दिया।
जब इस बात का विरोध तो आरोपी किसान ने अपने बेटों के साथ पिटाई की। आरोपियों ने बलकटी से उस पर जानलेवा हमला किया। थाना प्रभारी शीलेष कुमार का कहना है कि मामले की जांच करते हुए कार्यवाही की जाएगी।