जनपद हापुड़ के सिंभावली में गांव सिखेड़ा निवासी ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शहजादा चौधरी ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते पांच मार्च को उसके भाई बिलाल पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। जिसे लेकर उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। 13 अप्रैल को वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था, इसी बीच फरहत, सय्याद वहां पहुंच गए। जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी से उसके सिर पर हमला किया।
आरोपियों से बचकर वह अपने घर के अंदर पहुंच गया। इसी दौरान दोनों आरोपी अपने साथ फरदीन और सुएब को लेकर उसके घर में घुस आए। जिन्होंने जान से मारने की नीयत से उस पर एक बार फिर हमला कर दिया। बीच-बचाव कराने पहुंची उसकी पत्नी को भी आरोपियों ने बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।