बेटियों ने मेडल जीतकर प्रदेशभर में रोशन किया जिले का नाम
जनपद हापुड़ की अनेक बेटियों ने मेडल जीतकर प्रदेशभर में जिले का नाम चमकाया है। तैराकी, शूटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं में जनपद की कई बेटियों ने मेडल झटके हैं।
जनपद हापुड़ की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। यहां की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। बेटियां खेल में अव्वल हैं। जनपद एवं प्रदेश की कई प्रतियोगिताओं में भी बेटियों ने भाग लेकर नाम चमकाया है। इससे जनपद के लोगों को इन बेटियों पर गर्व है।
हापुड़ की बेटी पूर्वा पंवार ने निशानेबाजी में जिले का नाम रोशन किया है। पूर्वा 41वीं नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। पूर्व की सफलता से जनपद के लोग भी गदगद हैं। पूर्वा पंवान खेलो इंडिया शूटिंग क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उसका सपना देश के लिए गोल्ड जीतना है।
हापुड़ निवासी रिया वर्मा ने तैराकी चैंपियनशिप में जिले का नाम चमकाया है। रिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में पांच प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर तीन स्वर्ण, दो रजत पदक जीत चुकी हैं। जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी रिया को बधाई दे चुके हैं।
हापुड़ निवासी अलिना ने अब तक शूटिंग में 91 मैडल जीते हैं। जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर मैडल जीते गए हैं। दो बार सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मैडल जीत चुकी हैं।