बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की बढ़ी तिथि, 30 जनवरी तक भर सकेंगे
हापुड़। बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा अब 30 जनवरी तक भर सकेंगे। सीसीएसयू ने फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है, सीसीएसयू से संबद्ध जिले के कॉलेजों में म प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 28 दिसंबर से स भरे जा रहे हैं।
बहुत से छात्र अभी भी फार्म भरने से वंचित हैं, सीसीएसयू ने शनिवार को फार्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद से छात्रों को बड़ी राहत मिली है। ऐसे में वंचित छात्र समय रहते अपने फार्म भर लें। 31 जनवरी तक संस्थान में फार्म जमा किए जाएंगे।
बीए, बीकॉम, एमए और एमकॉम के प्रथम वर्ष के प्राइवेट फार्म भी भरे जा रहे हैं। फार्म में जो विद्यार्थी निवास प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पा रहे हैं। वह इसके स्थान पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी के अलावा कोई भी सरकारी दस्तावेज जिसमें पते का जिक्र हो अपलोड कर सकते हैं।
वहीं, सीसीएसयू ने प्रोफेशनल कोर्सों की विषम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। कॉलेजों में पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षाएं दो फरवरी से होंगी। बीबीए, बीसीए, बीए, एलएलबी, एमएससी बायोटेक सहित सभी प्रोफेशन कोर्सों की डेटशीट भी जारी कर दी गई है।