जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मोहल्ला मठमालियान में जर्जर तारों के झुंड से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। स्पार्किंग की घटना से हादसे का डर बना रहता है। कई जगह लोहे के खंभे लगे हैं, जिनमें बारिश के दौरान करंट दौड़ने लगता है। जिससे दुकानदारों को हमेशा हादसे का डर सताता रहता है। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
दुकानदार सुनील जैन, अर्चित, कपिल, विकास, सुधीर ने बताया कि हवा चले तो दिक्कत, बरसात शुरू हो जाए तो दिक्कत। आए दिन होने वाली स्पार्किंग की घटना से हादसे का डर बना रहता है। अधिकतर कपड़ों की दुकान होने के कारण भारी जानमाल के नुकसान का अंदेशा रहता है। कई बार जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन ऊर्जा निगम द्वारा अभी तक समस्या का हल नहीं किया गया है।
मार्केट के अंदर कई जगह लोहे के खंभे लगे हैं, जिन पर हल्की सी बारिश होते ही करंट दौड़ने लगता है। कई लोगों को करंट लग चुका है। अधिशासी अभियंता मनीष यादव ने बताया कि रिवैंप एवं बिजनेस प्लान के तहत जर्जर तार एवं खंभे बदलने का काम चल रहा है। शहर की भी सर्वे हो चुका है, जल्द ही तारों और खंभों को बदलने का काम शुरू हो जाएगा।