जनपद हापुड़ में जिले के 30 से अधिक गांवों में हेपेटाइटिस सी (काला पीलिया) फैल गया है, जिसकी चपेट में आकर हर साल 20 से अधिक मौत हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के किसी सरकारी अस्पताल में हेपेटाइटिस सी बीमारी का इलाज तक नहीं है। मेरठ में मरीजों को भटकाया जाता है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में उपचार बेहद महंगा है।
इन गांवों के पास से काली नदी और छोइया नाला गुजर रहा है। इन नालों में कई जिलों की औद्योगिक इकाइयों का दूषित पानी बहाया जाता है। जिसने हापुड़ के भूगर्भ जल को दूषित कर दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ध्यान ही नहीं देता।
यही कारण है कि ब्लड बैंक भी इन क्षेत्रों में कैंप लगाना उचित नहीं समझते, क्योंकि 30 फीसदी से अधिक की रिपोर्ट पॉजिटिव ही आती हैं। हेपेटाइटिस-बी और सी का इलाज महंगा है, जिसकी दवाएं काफी महंगी होती हैं। इसी वजह से गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले मरीज इसका इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में कई बार उनकी जान तक चली जाती है।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल के अनुसार सामान्य पीलिया सामान्य दवाओं से ठीक हो जाता है, लेकिन हेपेटाइटिस बी और सी खतरनाक पीलिया होता है, जो लीवर पर अटैक करता है। यह एक शांत संक्रमण है। अधिकतर लोगों को इस संक्रमण के होने का पता ही नहीं चल पाता है। अधिकतर लोगों को इस संक्रमण के होने का पता नहीं चल पाता है। हेपेटाइटिस बी और सी लीवर कैंसर का कारण बनता है। ऐसे में जरूरी है कि कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत अच्छे चिकित्सक से संपर्क करें।
फिजीशियन डॉ. गौरव मित्तल ने बताया कि हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी बीमारी है। इसके लक्षण अन्य बीमारियों से काफी मिलते-जुलते हैं। इसीलिए सही जांच के बिना इसकी पहचान करना आसान नहीं होता है। यह संक्रमण पांच प्रकार के हेपेटाइटिस वायरस के कारण होता है। इसमें हेपेटाइटिस-ए, बी, सी, डी और ई (एचएवी, एचबीवी, एचसीवी, एचवीवीऔर एचईवी) शामिल हैं।
हेपेटाइटिस ए दूषित भोजन और पानी के सेवन से फैलता है। हेपेटाइटिस बी संक्रामक रक्त या किसी दूसरे द्रव्य पदार्थों के संपर्क में आने पर फैल सकता है। हेपेटाइटिस सी यानी एचसीवी (हेपेटाइटिस -सी वायरस) के कारण होता है और संक्रमित खून या इस्तेमाल की हुई सुई के लगाने से होता है।
हेपेटाइटिस डी, डी वायरस के कारण होता है। हेपेटाइटिस डी सिर्फ उनको होता है जो पहले से ही हेपेटाइटिस बी से ग्रस्त होते हैं। हेपेटाइटिस बी व हेपेटाइटिस डी दोनों के साथ होने पर स्थिति काफी जटिल हो जाती है। हेपेटाइटिस ई फैलने का मुख्य कारण भी दूषित जल और भोजन होता है। हेपेटाइटिस के मुख्य कारण है, जिससे ये बीमारी फैलती है।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की प्रभावित गांवों में कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाएगा। उपचार की सुविधा मिलेगी, मरीजों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।