जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र की हाथीखाना कॉलोनी में मकान की दीवार पर गिरा बिजली का खंभा हादसे को न्योता दे रहा है। बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी निगम के अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं हैं, इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
कॉलोनी निवासी नूर आलम ने बताया कि उनके मकान के बाहर लगा बिजली का खंभा खंभा पुराना और जर्जर था। जो काफी समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण टूटकर उनके मकान की दीवार के सहारे खड़ा है। उन्होंने कई बार निगम के अधिकारियों से शिकायत की और खंभा बदलने की मांग की, लेकिन खंभे को नहीं हटाया गया है। निगम के अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं हैं, शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
नूर आलम ने बताया कि यदि खंभे से करंट दीवार में उतर गया तो उनके परिवार के साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को भी खतरा हो सकता है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र भेजकर खंभा हटवाने की मांग की है।
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता रामबली मौर्य ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। यदि घर की दीवार पर बिजली का खंभा पड़ा है, तो उसे जल्द ही हटवाया जाएगा।