हापुड़ – ग्राम कावी पिलखुवा की रहने वाली महिला और उसका परिवार हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की जनसुनवाई में पहुंचा।
जहां पुलिस अधीक्षक दलित महिला महेंद्री और उसके बेटे ने बताया कि मेरे पति और देवर हरिश्चन्द व कमल सिंह की दादालाई सम्पत्ति है। जिसमें दोनो देवर हरिश्चन्द व कमल सिंह अपने अपने हिस्से पर मालिक व काबिज है। मेरे पति का कुछ हिस्सा रकबा करीब 45 वर्गगज जो चमन गोस्वामी पुत्र बलदेवपुरी गोस्वामी के मकान से लगा हुआ है। जिसके पूर्व में हरिया का मकान है पश्चिम में गली है। एवं उत्तर में आम रास्ता व दक्षिण में भी आम रास्ता है। प्रार्थनी के उक्त प्लाट की नीव भरी हुई है। दिनांक 12 फरवरी 25 की सुबह 11 बजे उक्त चमन गोस्वामी उक्त प्लाट पर नाजायज कब्जा करने की फिराक से आ गया, मुझे माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुये और जातिसूचक शब्द बोलते हुए धमकी देने लगा कि मैं इस प्लाट पर कब्जा करके ही रहूँगा।
जिसके बाद चमन और उसके साथियों ने मेरे और मेरे परिवार के साथ मारपीट कर दी, मैने उक्त चमन गोस्वामी से ऐसा करने के लिये मना किया तो उक्त चमन गोस्वामी ने सरेआम जातिसूचक शब्द बोलते हुए धमकी दी कि तुम को मैं अपनी जूती पर रखता हूँ। मैं इस घटना से काफी सदमें में हूं, और काफी परेशान हूं।
उक्त चमन गोस्वामी एक बदमाश व भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है जो नाजायज तरीके से प्रार्थनी के प्लाट रकबा करीब 45 वर्गगज पर नाजायज कब्जा करना चाहता है। मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू है। मुझ को उक्त चमन गोस्वामी से अपनी व अपने परिवार की जान माल व इज्जत का पूरा-पूरा खतरा बना हुआ है। उक्त चगन गोस्वामी मेरे उक्त प्लाट पर नाजायज कब्जा करने की फिराक में है।
दलित परिवार की पूरी समस्या सुनकर हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने तुरंत पिलखुवा थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली और आदेश दिए कि जांच कर कार्यवाही की जाए।