जनपद हापुड़ में दिल्ली रूट पर यात्री बसों की किल्लत से जूझ रहे हैं। दैनिक यात्रियों ने एआरएम संदीप नायक को शिकायती पत्र देकर रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
हापुड़ डिपो के बेड़े में कुल 115 रोडवेज और अनुबंधित बसे हैं। इनका संचालन नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, लखीमपुर, शाहजहांपुर, मोदीनगर आदि स्थानों पर होता है।
लेकिन, सबसे अधिक 55 बसों का संचालन केवल गाजियाबाद और दिल्ली रूट पर ही होता है। लेकिन, इस रूट पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की संख्या काफी होने के कारण बसों की किल्लत बनी हुई है।
लेकिन इसके बावजूद भी इस रूट पर बसों की संख्या बहुत कम है, ऐसे में दैनिक यात्री समय से अपनी ड्यूटी या गंतव्य स्थान पर नही पहुंच पाते हैं।
शाम को हापुड़ आते हुए भी बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। जिससे सबसे अधिक परेशानी महिला यात्रियों को होती है। उन्होंने बसों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ रामपुर, बरेली व मुरादाबाद जाने वाली सभी बसों को नगर के अंदर से निकलवाने के लिए भी मांग की है।
एआरएम संदीप नायक का कहना है कि जल्द ही डिपो को नई बसों प्राप्त होंगी। जिसके बाद रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।