हापुड़। मौसम में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार की सुबह धूप खिली और दोपहर में आकाश में बादल छा जाने से मौसम सुहाना हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह गर्मी से राहत रहने का अनुमान है। वहीं, अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है। मई की शुरुआत से ही बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
मई का पहला हफ्ता राहत भरा रहा है। जहां एक ओर हर साल मई महीने में झुलसाने वाली गर्मी लोगों को परेशान करती है, वहीं इस बार मौसम ने कुछ राहत दी है। गर्मी की तपन से भी लोगों को राहत मिली।
मई के महीने में जहां भीषण गर्मी और लू चलती है, वहीं इस मौसम ने लोगों को ठंडक का अहसास कराया। मौसम वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार का कहना है कि अभी दो दिन बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।