जनपद हापुड़ में साइबर ठगों ने पेटीएम मोबाइल ऐप हैक कर स्वास्थ्य अधिकारी के खाते से 2.68 लाख रुपये उड़ा लिए। एसपी के आदेश पर थाना कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीति सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर दोपहर समय करीब डेढ़ बजे उसके खाते से 2.68 लाख रुपये साइबर ठगों ने पेटीएम मोबाइल ऐप के द्वारा निकाल लिए गए। जिसकी सूचना तुरंत उनके द्वारा साइबर सेल में पहुंचकर दी गई और 1930 ऑनलाईन पॉर्टल पर भी कर दी गई थी।
लेकिन शिकायत करने के दो दिन बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। जिसके बाद एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल टीम के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।